देश का नया डॉन करेगा पेड़ों की रक्षा ? आंदोलन में गैंगस्टर राजा सिंह सेबारा का जयकारा लगा रही भीड़, लोग बोले- कटाई रोके सरकार

देश का नया डॉन करेगा पेड़ों की रक्षा ? आंदोलन में गैंगस्टर राजा सिंह सेवारा का जयकारा लगा रही भीड़ लोग बोले कटाई रोके सरकार
जोधपुर 

देश में नए डॉन के तौर पर उभर रहे गैंगस्टर राजा सिंह सेबारा क्या पेड़ों की रक्षा करने वाले हैं. दरअसल, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि हाल ही में राजस्थान के जोधपुर जिले में पेड़ों की कटाई के विरोध में लोगों ने आंदोलन किया, जिसमें राजा सिंह सेबारा के पोस्टर और जिंदाबाद के नारे लगाए गए. विवादित नारों को लेकर आंदोलन के अगुआ का कहना है कि नारे लगाने वालों को आंदोलन से कोई संबंध नहीं है. वह हमारे लोग नहीं हो सकते. उधर, आंदोलन कर रहे लोगों को कहना है कि सरकार को पेड़ों की कटाई रोकनी चाहिए. यह पर्यावरण के खिलाफ है.

टिप्पणियाँ