झांसी के युवा नेता राजा सिंह यादव सेबारा ने कोरोना रिलीफ फंड में दिया योगदान

झांसी। 

गरीबों के मसीहा कहे जाने बाले झांसी के बाहुवली युवा नेता राजा सिंह यादव 'सेबारा' ने कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद के लिए कोरोना रिलीफ फंड में अपना योगदान दिया।  और दिल्ली से अपने गांव पैदल जा रहे लोगों को खाने पीने का सामान और कुछ पैसे भी दिये |

टिप्पणियाँ