शॉल ओढ़कर डीएम ऑफिस पहुंची बुजुर्ग महिला, कागज देख चौंक गए अफसर, सरपंच निकला यमराज!

शॉल ओढ़कर डीएम ऑफिस पहुंची बुजुर्ग महिला, कागज देख चौंक गए अफसर, सरपंच निकला यमराज!
एटाः उत्तर प्रदेश के एटा हैरान करने वाली खबर सामने आई. यहां पंचायत दफ्तर में हुई एक गलती से बुजुर्ग महिला परेशान हो गई. वह अपने बेटे के साथ एटा कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची. जब महिला की डीएम से मुलाकात हुई और उनके कागजात चेक किए गए तो अफसर चौंक गए. उन्होंने तुरंत आदेश दिया कि इनमें सुधार किया जाए. दोषी सरपंच और सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाए. महिला ने शिकायत की थी कि उन्हें वृद्धावस्था पेंशन मिलनी बंद हो गई. मामले में संज्ञान लेते हुए जल्द ही समस्या का समाधान करने का निर्देश किया गया.

टिप्पणियाँ