देश में बर्ड फ्लू का कहर दिल्ली में अब तक 27 बत्तख, 91 कौओं की मौत हो चुकी है. संजय झील में ही 27 मरे बत्तख मिले.

 देश में अभी कोरोना के खिलाफ खतरा टला भी नहीं है कि अब बर्ड फ्लू ने तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है. एक-एक करके देश के 9 राज्यों में बर्ड फ्लू के पहुंचने के मामले सामने आ चुके हैं. अब दिल्ली और महाराष्ट्र भी बर्ड फ्लू वाले राज्यों में शामिल हो गए हैं. यूपी मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा औ केरल में पहले से ही बर्ड फ्लू पैर पसार चुका था. पीएम मोदी ने भी अब इस बीमारी को लेकर चिंता जताई है.

दिल्ली में कन्फर्म

बर्ड फ्लू की पुष्टि से दिल्ली में हड़कंप है. पशुपालन विभाग ने दिल्ली में बर्ड फ्लू की पुष्टि कर दी. लैब में भेजे गए 8 सैंपल पॉजिटिव निकले हैं. अब चिड़ियाघर से लेकर से पार्कों और पॉल्टी फार्मों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. दिल्ली में अब तक 27 बत्तख, 91 कौओं की मौत हो चुकी है. संजय झील में ही 27 मरे बत्तख मिले. 

महाराष्ट्र में कन्फर्म

महाराष्ट्र में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।  इस तरह से महाराष्ट्र को लेकर देश के नौ राज्य बर्ड फ्लू की चपेट में आ चुके हैं। महाराष्ट्र के परभणी जिले के मुरुंबा गांव स्थित पॉल्ट्री फार्म में करीब 800 मुर्गियों की मौत हो गई, जिसके बाद इनके नमूने जांच के लिए भेजे गए। इसमें सामने आया कि मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू के कारण हुई है। रिपोर्ट सामने आते ही प्रशासन अलर्ट हो गया है।

टिप्पणियाँ