सिद्धत से सड़कों पर जिम्मा संभाल रहे NCC के युवा योद्धा, इंसानी जिंदगी बचाने में लड़कियां भी नहीं पीछे

सिद्धत से सड़कों पर जिम्मा संभाल रहे NCC के युवा योद्धा, इंसानी जिंदगी बचाने में लड़कियां भी नहीं पीछे 

झांसी 
कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही जंग में एनसीसी कैडेट के युवाओ ने मोर्चा संभाल लिया है । इन योद्धाओं ने झाँसी महानगर की प्रत्येक सड़क पर लॉक डाउन पालन कराने का जिम्मा संभाला है । जब लोग खून के रिश्तों से मुंह मोड़कर घर से बाहर निकलने से बच रहे हो । ऐसे में एनसीसी के इन योद्धाओं का पहाड़ से ऊंचा हौसला झाँसी की सड़कों पर लोगों को सोशल डिस्टेंसिग और मास्क लगाने के लिये जागरूक कर रहा है | देश को अपनी सेवाएं देते हुए ये अपना फर्ज निभा रहे है ।
इन योद्धाओं में एनसीसी की लड़कियां भी पीछे नहीं हैं । ये लड़कियां भी लड़कों की तरह सड़को पर उतरकर लोगो की जिंदगी बचाने में जूझते हुए एक आदर्श पेश कर रही है । इंसानी जिंदगियों को बचाने के लिये सड़को पर मोर्चा सम्भाले अपने कैडेटों के हौसले को देखकर एनसीसी के अधिकारी भी गर्व का अनुभव कर रहे है ।

टिप्पणियाँ