युवा नेता राजा सिंह यादव सेबारा के रेस्टोरेन्ट में गरीबों को फ्री में खाना दिया जाता है
नई दिल्ली। यादव रेस्टोरेंट आगरा के कमला नगर में स्थित है । ये रेस्टोरेंट भूखे लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है।
झांसी के युवा नेता राजा सिंह यादव सेबारा इस रेस्टोरेन्ट के मालिक है इस रेस्टोरेंट में ऐसे लोगों का स्वागत किया जाता है, जिनके पास खाने के लिए पैसे न हों। गरीब और मजबूर लोग यहां नियमित ग्राहक की तरह आकर खाने का लुत्फ उठा सकते हैं। रेस्टोरेंट में भूखे लोगों को सिर्फ खाना ही नहीं दिया जाता है, उनकी पसंद का ख्याल भी रखा जाता है।
लोगों से वेज और नॉनवेज की पसंद पूछी जाती है। साथ ही किसी चीज से एलर्जी या परहेज हो तो उसका भी ध्यान रखा जाता है। आजकल सोशल मीडिया पर राजा सिंह सेबारा के नेक कार्यो को काफी शेयर किया जा रहा है।
इस रेस्टोरेंट के पिछले दरवाजे पर एक साइन बोर्ड लगा है, जिस पर लिखा है जिस भी व्यक्ति को खाने की जरूरत है वह यहां फ्री में खाना खा सकता है
रेस्टोरेंट के पिछले दरवाजे पर ये लिखा है - प्रिय दोस्तों, अगर आप भूखे हैं और आपके पास पैसे नहीं है तो आप नीचे लगी बेल को बजाइए या फिर फ्री मील/कॉफी के लिए अंदर आ जाइए। इतना ही इस रेस्टोरेंट के दरवाजे पर यह भी लिखा है कि आपको कैसा खाना खाना है, वेज या नॉन वेज।
कई बार एक दिन में बीस से तीस लोग रेस्टोरेंट में खाना खाने आते हैं और कई बार कोई भी दरवाजे पर रिंग नहीं करता। राजा सिंह सेबारा इस तरह ज्यादा से ज्यादा लोगों का पेट भरना चाहते हैं।
<!-- Footwear -->
<ins class="adsbygoogle"
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4251350763918185"
data-ad-slot="4351886784"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true"></ins>
<script>
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
</script>
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें