बाहुबली नेता राजा सिंह सेबारा ने अपनी ट्रैवल कंपनी के बैनर तले स्वेटर और कंबलों का वितरण किया ।

  दादरी । मकर संक्राति के पर्व पर गरीबों असहायों को भीषण ठंड से बचने के लिए छपरौली गांव में बाहुबली नेता राजा सिंह सेबारा की ट्रैवल कंपनी के बैनर तले 180 स्वेटरों और कंबलों का वितरण किया गया। नए नए स्वेटर पाकर गरीब महिलाएं व बुजुर्गों ने राजा सिंह यादव का आभार व्यक्त किया। इन दिनों ठंड से गरीबों असहायों को राहत दिलाने की मंशा से राजा सिंह ने निजी प्रयासों से स्वेटरों का वितरण कराया है। जिससे गरीबों को राहत मिल सके, साथ ही गरीबों को मकर संक्राति की खुशियों के साथ मिल जुलकर पर्व का आनंद उठाया जा सके। ग्राम सभा के कुछ युवाओं ने सभा का आयोजन किया। इसमें लोगों की समस्याओं को भी सुना । यादव ने समस्याओं को जल्दी निपटाने का आश्वासन  दिया | इस मौके पर ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह, अरुन पटेल, मुकेश यादव, निखिल दुबे, विकास यादव, हुकुम कुशवाहा, ललित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे ।


<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>
<!-- hits. co. in -->
<ins class="adsbygoogle"
     style="display:block"
     data-ad-client="ca-pub-4251350763918185"
     data-ad-slot="8213438302"
     data-ad-format="auto"
     data-full-width-responsive="true"></ins>
<script>
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
</script>

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>
<script>
     (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({
          google_ad_client: "ca-pub-4251350763918185",
          enable_page_level_ads: true
     });
</script>

टिप्पणियाँ